हिसार

प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने शुरू किया जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री देने का अभियान

उकलाना,
उकलाना में नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने “भोजन सेवा संघ” बनाकर प्रशासन के साथ मिलकर स्लम बस्तियों में आटा, दाल, आलू, प्याज आदि खाने के सामान के पैकेट घरों में जाकर वितरित किए। नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने बताया कि आज लगातार दूसरे दिन स्लम बस्ती में जाकर खाद्य सामग्री वितरित की गई है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वह इस संकट के समय सभी बढ़-चढ़कर आगे आएं और कोरोना से बचाने के लिए समाज में जागरूकता लाने का कार्य करें।
राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों व उकलाना की सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को जो खाद्य सामग्री वितरित करने का अभियान शुरू किया गया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आपातकाल के समय सभी लोगों को आगे आकर सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी अपने घरों में ही रहे, लॉक डाउन का पालन करें। जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। जरूरतमंद परिवारों को खाने का सामान घर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर का प्रयोग करें, हर आधे घंटे बाद अपने हाथों को साफ करें, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।

Related posts

लघु उद्योग स्थापित करने के लिए आगे आएं युवा : वित्त नियंत्रक

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री राधाकृष्ण सेवा समिति ने पटेल नगर राजकीय विद्यालय में लगवाया आर.ओ. वाटर कूलर

व्यापारी से फिरौती मांगने व हत्या की धमकी देने के विरोध में 27 को ऑटो मार्केट में रहेगी हड़ताल : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk