फतेहाबाद

कर्मचारियों ने प्रचार वाहनों के माध्यम से मुनियादी करवाकर बताया सामाजिक दूरी का महत्व

लोक संपर्क विभाग ने रविवार को भी जिला के 70 गांवों, कस्बों व ढाणियों में किया प्रचार

फतेहाबाद,
नगराधीश अनुभव मेहता ने बताया कि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फतेहाबाद सहित स्वास्थ्य, पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज इत्यादि विभागों द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला में सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों तथा चर्च इत्यादि में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी मुनियादी का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों, शहरों, कस्बों तथा ढाणियों में पहुंचकर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी का महत्व भी बताया जा रहा है। जिलावासियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने को लेकर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला में जागरूकता वाहन चलाए गए हैं। शहरों में प्रचार प्रसार को और तेजी व जोर-शोर से गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ये जागरूकता वाहन प्रतिदिन दर्जनों गांवों व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियां बरतने की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है। रविवार को इन जागरूकता वाहनों के माध्यम से जिला के गांव बरसीन, बिसला, माजरा, ढाणी माजरा, भिरड़ाना, भूथन खुर्द व कलां, चंद्रावल, ढाणी छतरिया, ढाणी ठोबा, नूरकेअहली, बनावाली, हिजरावा कलां व खुर्द, अहलीसदर, दौलतपुर, अयाल्की, रामपुरा, रजाबाद, पालसर, रायपुर, ढाणी टाली, ढाणी गोविंद नगर, ढाणी मसीता, खनौरा, गोविंदपुरा, मादुवाना, जमालपुर, चिल्लेवाला, पूर्ण माजरा, चुहड़पुर, अमानी आदि गांवों में पहुंचकर नागारिकों को जागरूक किया।

Related posts

घग्घर नदी में जलस्तर हुआ दोगुना, किसानों की धड़कने बढ़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk

वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने भरी हुंकार

दारु के नशे में बाबा ने की थी टीटू की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार