हिसार

जिला में फसल कटाई प्रयोग, क्रॉप बुकिंग व फसल नुकसान आकलन के कार्यों को किया लॉकडाउन से मुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान फसल कटाई प्रयोग, क्रॉप बुकिंग व फसल नुकसान के आकलन कार्यों के लिए लॉकडाउन से मुक्त किया है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार इन कार्यों के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को फिल्ड में जाने से छूट प्रदान की गई है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे इन कार्यों के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की यथासंभव मदद की जाए।

Related posts

किसी सरकारी कार्यालय में न हो पानी की एकल प्रयोग बोतल का इस्तेमाल : उपायुक्त

20 रुपये में मिलेगा एक लीटर सरसों का तेल

रोजी-रोटी पर डाका डाल कर रेहड़ी वालों को उजाडऩा चाहता नगर निगम