अब तक दस मामले दर्ज, आमजन से निर्देशों की पालना करने की अपील
सिरसा,
कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा एहितयात के तौर पर जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना करने के संबंध में 10 मामले दर्ज कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी आदेश आमजन के हित मेंं है, इसलिए किसी भी सूरत में इसकी अवहेलना न करें। जिला प्रशासन ने आमजन को निर्देश दिए थे कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकले। इस निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती से संज्ञान लिया है और आमजन से अपील की है कि जिला प्रशासन के आदेशों की पूरी पालना करें।
लॉकडाउन के दौरान अब तक 745 वाहनों के चालान, 296 वाहन इम्पाउंड, 20 लाख 82 हजार रुपये का जुर्माना
लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों की अवहेलना करने के मामले में अब तक 745 वाहनों का चालान कर 296 वाहन इम्पाउंड किए है और 20 लाख 82 हजार का जुर्माना किया है। जिला पुलिस प्रशासन ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहना चाहिए। जिला प्रशासन ने जरूरी सामानों की पूरी व्यवस्थाएं की हुई है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे है। ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन वाहनों के चालान व जुर्माना किए है, जो यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहे थे। जिला पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए घरों पर ही रहें व प्रशासन को सहयोग करें।
13 किलो 800 ग्राम डोडापोस्त बरामद, महिला गिरफ्तार
सदर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव सिकंदरपुर क्षेत्र से एक महिला को 13 किलो 800 ग्राम डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सिमरनजीत पत्नी सधा सिंह निवासी सिकंदरपुर के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि थाना सदर सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जगपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव सिकंदरपुर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त महिला को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 13 किलो 800 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया जाएगा।