सिरसा

40 लाख रुपये कीमत की 400 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन युवक काबू

सिरसा,
जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एनएच-9 डिंग मोड क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 40 लाख रुपए की 400 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा, गुरमेल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी भंभूर व निशान सिंह पुत्र धनराज सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर छह लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व भादस की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटियों के दौराने नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार को रोककर युवकों की तलाशी लेने पर उक्त युवकों के कब्जा से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन आरोपियों द्वारा दिल्ली से लाई गई थी। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

दुधारु पशुओं को खुला छोडऩे पर होगा 6 हजार का जुर्माना : उपायुक्त बिढ़ान

Jeewan Aadhar Editor Desk

बच्चों के बाद मां ने भी जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर लौटी घर

संयमित दिनचर्या सफल जीवन का आधार : पवार

Jeewan Aadhar Editor Desk