हिसार,
वैसे तो इस संकट की घड़ी में हर भारतीय अपनी तरफ से हर प्रकार से हर संभव सहयोग कर रहा है। ऐसे ही सेक्टर 15 के हैप्पीनेस ग्रुप ने लोक डाउन के समय लगभग 125 ऐसे परिवारों को जरूरत का राशन उपलब्ध करवाया जो दिहाड़ीदार मजदूर, ऑटो ड्राइवर, कचरा बीनने वाले हैं। यह ग्रुप सेक्टर 15 के सिटीजन पार्क के आसपास रह रही महिलाओं का है। ग्रुप की मेंबर व गौ सेवार्थ आश्रम की उपप्रधान समाजसेविका सोनिका पूनिया ने बताया कि आज इस मुसीबत के समय सबसे ज्यादा मजबूर दिहाड़ी मजदूर है जो रोज कमा कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। हमारे ग्रुप के सभी मेंबरों ने उनका ख्याल रखते हुए बढ़ चढक़र इस सेवा कार्य में हिस्सा लिया और अपने सहयोग के लिए पूरा उत्साह दिखाया। सभी ने अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग देकर लगभग 125 परिवारों को आटा, दाल, तेल, नमक इत्यादि जरूरी राशन उपलब्ध करवाया। सोनिका पूनिया ने सभी मेंबर्स का धन्यवाद किया। इस मौके पर क्लब की सभी मेंबर सोनिका पूनिया, रेणुका, मूर्ति विश्नोई, सोनिया ढिल्लो, सुमन सिंह, शीनू बसवाना, मीनू मुंडलिया, सीमा ढांडा, सावी गोदारा व रमन मल्ही व निधि सपरा इत्यादि उपस्थित रहे।