फतेहाबाद

अंतर्राज्यीय व अंतर जिला सीमा सील : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 राष्ट्रीय आपदा घोषित है और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने व इसकी रोकथाम के लिए 21 दिन का देश व्यापाी लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों और मजदूर वर्ग की एक समस्या पैतृक घरों में जाने के लिए पैदल यात्रा की बनी है। प्रवासी श्रमिकों की मूवमेंट को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला सीमाएं सील करने के निर्देश के तहत जिला की सभी सीमाएं पूर्णतया सील कर दी गई।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई ऐसे लोगों के लिए की गई है जिनकों जिला में ही रिलीफ कैंप में रखकर उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। इस कार्रवाई की कोई यदि अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला में बनाए गए रिलीफ कैंप के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो इनके खाने-पीने और स्वास्थ्य इत्यादि का ध्यान रखेंगे। इन कैंपों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी मुख्य मार्गों के साथ ऐसे रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं और लोगों को रास्तों पर रहने की अनुमति बिल्कुल नहीं है। इन कैंप में बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति जो अकेले हों, उनका ध्यान रखने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि रिलीफ कैंप में आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग चैकअप एवं उपचार हेतू वांछित दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related posts

खेल के नाम पर हो रही थी ठगी..किसानों को बनाया जा रहा था शिकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों को 4 एकड़ भूमि के लिए मक्के का बीज मिलेगा फ्री

फतेहाबाद में अधिकारियों ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को किए पुष्प अर्पित