फतेहाबाद

जिला में कालाबाजारी रोकने के लिए केंद्रवार टीमों का गठन : डीसी

फतेहाबाद,
जिला फतेहाबाद में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान थोक व खुदरा व्यापारियों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने बारे प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर रखते हुए व्यापारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी को रोकने के लिए केंद्रवार टीमों का गठन किया है। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने गठित टीमों में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यदि कोई व्यापारी, दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 7-10-1955 के तहत तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी टीम को कोई व्यापारी वजन कम या अधिक तोलता है तो नापतोल निरीक्षक धर्मपाल से संपर्क करके मौके पर बुला सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि फतेहाबाद क्षेत्र के लिए लेखराज एएफएसओ (9416252936), नरेश दुहन आईएफएस (9813662362), निर्मल कांता आईएफएस (9466652923), सत्यव्रत आर्य एचए (9467248497), टोहाना के लिए सत्यवान आईएफएस (9812350735), आशीष एसआईएफएस (8059254348), रतिया क्षेत्र के लिए सुखमिंदर आईएफएस (9416096676), धर्मपाल आईएलएम (9416190312), यादविंदर आईएफएस (9896834407), भूना क्षेत्र के लिए राजेंद्र शर्मा आईएफएस (9466207000), राजेंद्र जांगड़ा आईएफएस (9416240120), धर्मपाल आईएलएम (9416190312), जाखल व कुलां क्षेत्र के लिए सुरेश आईएफएस (9813213070), राकेश एसआईएफएस (9416688556) तथा भट्टू क्षेत्र के लिए नरेंद्र अहलावत आईएफएस (9813954441) व चरणजीत एसआईएफएस (9991919127) को ड्यूटी पर लगाया गया है।

पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों के माध्यम से नहीं फैलता कोविड-19

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ काशीराम ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वार विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए गए है, जिनका पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। इनके साथ-साथ कुछ अफवाहें भी सोशल मीडिया पर प्रचारित की जा रही है। इन अफवाहों के मद्देनजर पशुपालन विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव ने अपने पत्र का हवाला देते हुए संबोधित किया है कि अंडे व पके हुए मीट के सेवन से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। उन्होंने बताया कि चिकन और अंडे प्रोटीन का सस्ता स्रोत हैं और मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। कोविड-19 पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों के माध्यम से नहीं फैलता है। अंडे व पके हुए मीट में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए सभी नागरिक अफवाहों को दरकिनार करके अंडे व पके हुए मीट को अपने भोजन में शामिल करके रोगों से लडऩे की शक्ति को बढ़ा सकते है।

Related posts

35 तोला सोना..50 तोला चांदी..और 2 लाख 70 हजार रूपये की नकदी चोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुंड़ागर्दी : पति का फोड़ा सिर और पत्नी के तोड़ ड़ाले दोनों हाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

धूल भरे वातावरण से भयभीत हुआ धरतीपुत्र, जानें कारण