फतेहाबाद,
रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश झांझड़ा, सहायक सचिव रामजीलाल ने संयुक्त रूप से कहा कि गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर रक्त व खाद्य सामग्री की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के आदेशों की पालना में रेडक्रॉस का पूरा स्टाफ अपडेट है। उन्होंने धार्मिक-सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वे अपनी इच्छा से खाद्य सामग्री कहीं भी वितरित ना करें। खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों व रेडक्रॉस सोसायटी के साथ घनिष्ठ तालमेल बनाकर उनसे संपर्क बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि स्लम एरिया, झुग्गी झोंपडी, शेल्टर हाउस, प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला में बनाए गए विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सेफ कैंप में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए जा रहे है। भूना मोड, हंस कालोनी, विभिन्न वार्डों, रतिया में वार्डों, अनाज मंडी, टोहाना में विभिन्न वार्डो, रेलवे स्टेशन के नजदीक, स्थानीय पंचायत भवन, धांगड़ आदि विभिन्न प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए शेल्टर हॉम आदि जिले के विभिन्न स्थानों में नागरिकों को साबुन, सेनेटाइजर, मास्क, आटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, चीनी, नमक मिर्च, भोजन व खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सदैव जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद के लिए तैयार रहता है।