फतेहाबाद

लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें : एसडीएम

नागरिक आपातकालीन कार्य के लिए मूवमेंट पास के लिए सरल पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन

टोहाना,
टोहाना के उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन लगा हुआ है। कोई भी व्यक्ति अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलें, इसकी बार-बार प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि आमजन अपने छोटी-मोटी समस्याओं एवं मूवमेंट पास के लिए लघु सचिवालय परिसर टोहाना में आते हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से पुन: अपील करते हुए कहा है कि नागरिक अपने-अपने घरों में रहकर सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन का पालन करें। यदि उन्हेें आपातकालीन कार्य हेतू कहीं बाहर आना जाना पडे तो एमरजेंसी मूवमेंट पास के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें, जो कि स्वीकृत होकर मूवमेंट पास आपके मोबाइल व ई-मेल पर आ जाएगा। किसी भी व्यक्ति को किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही है।

Related posts

SDO और उसके सहयोगियों को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक, नशा मुक्त भारत अभियान की समक्षा की

मुहंखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान के तहत 3 लाख 50 हजार पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण : डीसी बांगड़

Jeewan Aadhar Editor Desk