हिसार

स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

हिसार,
कोरोना महामारी के कारण चल रहे लोकडाउन के बीच बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर न पड़े इसलिए कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासिस लगानी शुरू कर दी है। लैपटॉप और मोबाइल पर ऑनलाइन ही बच्चों को जोडक़र लाइव क्लासिस चल रही हैं। बच्चों को नये सत्र के अनुसार ऑनलाइन एसाइंमेंट दिये जा रहे हैं। इससे बच्चों का भी घर पर समय खराब होने से बच रहा है और अगली क्लास का सिलेबस शुरू हो गया है। गुडग़ांव से हिसार आये हुए सम्यक जैन व चेरन्या जैन भी ऐसे ही अपने घर से ऑनलाइन क्लासिस लगा रहे हैं। उनके स्कूल अल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल गुडग़ांव की तरफ से सभी कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं। बच्चों का कहना है कि पूरा दिन सिर्फ खेलने से अच्छा है कि ऑनलाइन पढ़ लिया जाये।
फोटो संलग्न

Related posts

आदमपुर में विशाल रक्तदान शिविर 22 को

अफसरशाही से जनता परेशान : गलत बिलों से परेशान उपभोक्ताओं को डांट रहे है अधिकारी

बाइक सवार टकराए, 1 की मौके पर मौत—3 गंभीर रुप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk