हिसार

विद्यार्थियों को मास्क उपलब्ध करवाएंगा सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ

सरकार चाहे तो उपयोग कर सकती हैं उनके स्कूलों की ईमारतों व वाहनों का इस संकट से जुझने में उपयोग

हिसार,
सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्रदेश स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने का ऐलान किया है। इस संबंध में सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनका संगठन स्कूल में आने वाले सभी विद्यार्थियों को सेनिट्राईजर से हाथ घुलवाना कर स्कूल परिसर में प्रवेश करवाने से लेकर प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक मास्क उपलब्ध करवाने पर विशेष जोर देगा। इसके अलावा इस देश व्यापी जागरुकता अभियान में स्कूलों के बड़े नेटवर्क के माध्यम से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है। स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों के परिजनों को भी इस बाबत जागृत किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री सेठी ने एसोसिएशन से जुड़े प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को जारी एक सूचना में कहा है कि जब पूरा विश्व कोरोना की महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में शिक्षकों का विशेष फर्ज बनता है कि वो भी इस अभियान में अपना विशेष योगदान दे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सभी स्कूल संचालक स्कूल परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों, अभिभावकों व तमाम स्टाफ के लिए साबून या विशेष सेनेट्राईजर की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि पानी से हाथ धोने की व्यवस्था ऐसे स्थान पर हो, जहां से कोई भी बिना बगैर हाथ धौएं स्कूल परिसर या कक्षाओं में प्रवेश न कर सके। उन्होंने इसके लिए बकायदा स्टाफ की डयूटी लगाने की वकालत भी की है। प्रदेशाध्यक्ष श्री सेठी ने प्रदेश सरकार से कहा है कि कोरोना के खिलाफ किसी भी अभियान यदि उनके स्कूलों व स्कूली वाहनों का उपयोग करने की जरुरत पड़ती है तो वो इसके लिए पूर्णरुप से तैयार हैं। उन्होंने स्कूल संचालकों से स्कूली बसों व कक्षाओं को सेनेट्राईज करवाने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने लाकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को आईलाईन व ई माध्यम से शिक्षित करने पर भी जोर दिया है।

Related posts

नवोदय में पढ़ने वाले आंध्रप्रदेश के बच्चों संग होली मनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज विभाग : नीतियों में बदलाव को लेकर चल रहा है गहन मंथन

बेसहारा पशु ने ले ली एक और युवा की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk