हिसार

तेरापंथ जैन समाज में टिब्बा दानाशेर, 12 क्वार्टर नगर भारत नगर सहित अन्य क्षेत्रों में राशन किट वितरित की

हिसार,
तेरापंथ जैन समाज द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में जरूतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया गया। इस राशन में आटा, चावल, दाल, नमक व तेल के साथ राशन किट तैयार की गई हैं। जैन समाज के द्वारा पहले भी लगभग 800 परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा लगभग 1500 मास्क भी वितरित किए जा चुके हैं। आज जैन तेरापंथ समाज के द्वारा टिब्बा दानाशेर, 12 क्वार्टर, भारत नगर, पत्थरों वाली गली के पीछे व ऋषि नगर, गीता कालोनी के लगभग 300 परिवारों को राशन किट का वितरण किय गया। इसमें समाज के युवकों ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान किया।

Related posts

दुष्यंत चौटाला के निष्कासन पर इनेलो पदाधिकारियों ने जताया रोष,दर्जनों पदाधिकारियों ने छोड़ी इनेलो

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों को किए मास्क वितरित

Jeewan Aadhar Editor Desk

मारुति सुजुकी सुपर कैरी की सेल्स 1 लाख के पार पहुंची

Jeewan Aadhar Editor Desk