हिसार

जिला के सभी गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए टीमें गठित

हिसार,
हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह के आदेश पर सिविल सर्जन ने जिला के सभी नौ खंडों के गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए टीमों का गठन करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने प्रत्येक गांव के लिए दिन, समय, स्थान, अधिकारी का नाम, जांच का समय, मेडिकल ऑफिसर व फार्मासिस्ट का नाम निर्धारित करते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में कल मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों को शैड्यूल बनाकर गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए थे। इसकी अनुपालना करते हुए सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने आज से स्वास्थ्य जांच अभियान शुरू करवा दिया है। इसके लिए उन्होंने खंड अनुसार टीमों का गठन करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य जांच करने का शैड्यूल बनाया है।

Related posts

ढाणी मोहब्बतपुर में युवा सरकारी भवनों को बना रहे स्वच्छ

6 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

महिला दिवस पर नए कार्यक्रमों और योजनाओं की होगी शुरूआत : डॉ. राकेश गुप्ता