हिसार

हरिद्वार कुंभ के मेले में भाग लेने वालों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना जरूरी : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोविड महामारी के मद्देनजर उतराखंड सरकार ने हरिद्वार में लगने वाले कुंभ के मेले में भाग लेने वालों के लिये मानक संचालन प्रक्रिया की सख्त अनुपालना के निर्देश जारी किए हैं। मार्च-अप्रैल 2021 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार से बड़ी संख्या में नागरिक ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए नियमित रूप से हरिद्वार जाते हैं। ऐसे में उन्हें सभी हिदायतों का अनुसरण करना होगा ताकि बेवजह कोई परेशानी न हो।
उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार 65 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, 10 वर्ष की आयु के नीचे के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त नागरिकों को कुंभ तथा अन्य धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और मेलों में भाग न लेने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए कोरोना वायरस संक्रमण की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। यह रिपोर्ट 72 घटें से पुरानी नहीं होनी चाहिए। निगेटिव जांच की रिपोर्ट के साथ ही श्रद्धालुओं को ही ऐसे धार्मिक आयोजनों और मेलों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उतराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा तथा अपने मोबाइल फोन पर हर समय आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना होगा। किसी भी परेशानियों से बचने के लिए श्रद्धालुओं का संबंधित जिले के प्रशासनिक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना चाहिए। कुंभ मेला-2021 की यात्रा पूर्ण होने पर संबंधित राज्य में वापस आने पर श्रद्धालुओं को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कोविड-19 परीक्षण या सक्रिय निगरानी की अनुपालना करनी होगी।

Related posts

बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तथागत बुद्ध को अर्पित की पुष्पांजलि

डिफेंस कालोनी महिला मंडल ने मनाया अहोई अष्टमी का व्रत

13 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम