हिसार

छात्रा सुसाइड मामले की एसआईटी से जांच करवाई जाए : एबीवीपी

एबीवीपी ने जीजेयू की रिसर्च छात्रा सोनिया डबास के आत्महत्या मामले की उठाई मांग

हिसार,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुजवि छात्रा सोनिया डबास के सुसाइड मामले की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है। संगठन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह व तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-मंत्री गौरव कादयान व जीजेयू इकाई अध्यक्षा नित्या चुघ ने कहा कि गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सोमवार को पीएचडी रिसर्च छात्रा सोनिया डबास द्वारा आत्महत्या किया जाना हृदयविदारक घटना है। उन्होंने कहा कि एक होनहार छात्रा का डिपार्टमेंट में ही जहर खाकर सुसाइड कर लेना एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की छवि व प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है तथा होनहार छात्र-छात्राओं का मनोबल कमजोर करता है। दिवंगत छात्रा व पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच विजीलेंस से कराए जाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व कुलपति से की है ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। नित्या ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार अनेक वर्षों से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में लगी है, इसलिए हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच विजीलेंस से कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर मृत छात्रा व पीडि़त परिवार को अति शीघ्र न्याय दिलाने का कार्य करेगी। इस दु:ख की घड़ी में विद्यार्थी समुदाय छात्रा के पीडि़त परिवार के साथ खड़ा है।

Related posts

3 दिन बाद भी आदमपुर की सड़कों पर खड़ा पानी, नाकारा अधिकारियों के कारण हो रही सरकार बदनाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश में 29 महिला कॉलेज खोलने का निर्णय स्वागत योग्य : सोनाली

जिम्मेवारियों का निर्वहन न करने वाले नंबरदारों पर होगी सख्ती : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk