सिरसा

लोकल ट्रांसमिशन के 42 सैंपल में 37 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट पोजिटीव, 2 की रिपोर्ट लंबित

सिरसा मेंं बाहर से आए 494, सभी को किया ट्रेस, 297 ने किया अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा

सिरसा,
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में बाहर से आए 494 में से 297 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। बाहर से आए इन सभी लोगों की पहचान कर विशेष रूप से क्वारंटाइन में रखा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 297 लोगों की 28 दिन की क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। इनमें लोगों में से 14 के सैंपल लिए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रासमिशन के 42 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 37 की रिपोर्ट नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट पोजिटीव है तथा 2 की रिपोर्ट लंबित है। इस प्रकार से सिरसा में कोरोना वायरस के पोजिटीव केसों की संख्या तीन है। उन्होंने बताया कि सिरसा की बंसल कॉलोनी में कोरोना संक्रमित महिला का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है जबकि उनके दोनों बच्चों को आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना वायरस संक्रमित महिला के स्वास्थ्य में सुधार, दोनों बच्चों की प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटीव
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा की बंसल कॉलोनीवासी कोरोना वायरस संक्रमित महिला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंसल कॉलोनी तथा कोर्ट कॉलोनी वासियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इनमें 567 घरों में 2838 लोगों जिनमें 1465 पुरुषों एवं 1373 महिलाओं का सर्व किया जा चुका है। सर्वें के दौरान कॉलोनी के किसी भी नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। क्वारंटाइन की अवधि पूरा होने तक यह स्वास्थ्य जांच जारी रहेगी। कोरोना संक्रमित महिला का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है जबकि उनके दोनों बच्चों की प्राथमिक रिपोर्ट में पॉजिटीव आई है जबकि कंफर्म रिपोर्ट अभी लंबित है।
आमजन डरें नहीं, सजग रहें और सहयोग करें
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें व सजग रहते हुए बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को हराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए अब दूसरे जिला से आने वाले रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए गांव में सरपंच व शहरी क्षेत्र में संबंधित एमसी व पार्षद की जिम्मेवारी रहेगी। इसलिए दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

अनेक सेवा कार्यों के साथ मनाया गया अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए-कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये’

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम को नहीं पसंद आए मीडिया के सवाल,मीडियाकर्मी से उलझे- video

Jeewan Aadhar Editor Desk