हिसार

जरूतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए दिन-रात सेवा में लगे हैं गुरुद्वारा के सेवादार

रोजाना 14 से 15 हजार लोगों तक पहुंचाया जा रहा खाना

हिसार,
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार में रोजाना 14 से 15 हजार लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए दिन-रात गुरुद्वारा के सेवादार सेवा में लगे रहते हैं तथा हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने के लिए सेवादार हर समय तत्पर रहते हैं। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की हजूरी में संगतों के सहयोग से लंगर बनाया जा रहा है। खाने के लगभग 14 हजार से 15 हजार पैकेट रोजाना बनाने के लिए साढ़े 4 क्विंटल दाल, 5 क्विंटल चावल, साढ़े 8 से 9 क्विंटल आटा व साढ़े तीन क्विंटल सब्जी व चाय सेवादारों के सहयोग से स्वछता से बनाकर व उसे पैक करके बरताया जा रहा है। शहर में जहां-जहां पर आवश्यकता है वहां पर सेवादारों के सहयोग से इसे पहुंचाया जा रहा है। उपरोक्त सेवा कार्य के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली गई है तथा प्रशासन की देखरेख में लोगों के लिए लंगर तैयार किया जाता है। आज नगर निगम मेयर गौतम सरदाना व अधिकारियों ने भी लंगर व्यवस्था का जायजा लिया। किसी भी जरूरतमंद के लिए लंगर की आवश्यता हो तो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट में संपर्क कर सकता है। इस लंगर सेवा में भाई घन्हैया जी सेवा समिति भी सहयोग कर रही है। वहीं गुरुद्वारा के सभी सेवादार लंगर बनाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।v

Related posts

11 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

प्रणामी स्कूल में ‘पढ़ाई के साथ कमाई’ पद्धति आरंभ, विद्यार्थियों ने नींबू का आचार बनाकर बेचा

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीछा कर तंग करने से परेशान कॉलेज छात्रा ने निगला जहर

Jeewan Aadhar Editor Desk