हिसार

जनधन खातों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि निकालने के लिए दिन निर्धारित

लाभार्थियों से भीड़ किए बिना नकदी निकासी करने का आह्वान किया

हिसार,
कोरोना वायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर राहत पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 राहत में महिलाओं के जनधन खातों में आगामी 3 माह तक 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सहायता राशि जमा करवाई जा रही है। इसके अंतर्गत अप्रैल माह की सहायता राशि सभी लाभार्थियों के खातों में भिजवाई जा चुकी है। बैंकों में खाताधारकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खाता नंबरों के आधार पर दिन निर्धारित किए गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के जनधन खातों में आगामी 3 माह तक सहायता राशि डलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने खातों से यह पैसा निकलवाने के लिए लोग बैंकों में भीड़ न करें और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। बैंकों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खाता नंबरों के आधार पर दिन निर्धारित किए गए हैं। अभी तक जिन खाता नंबरों के अंत में 0, 1, 2 या 3 अंक हैं उनका भुगतान हो चुका है। इनके अलावा जिनके बैंक खाते के अंतिम अंक 4 व 5 हैं उनके लिए 7 अप्रैल, 6 व 7 अंकों से समाप्त होने वाले खाता नंबरों के उपभोक्ता 8 अप्रैल को तथा 8 व 9 अंकों से समाप्त होने वाले खाता नंबरों के उपभोक्ता 9 अप्रैल को बैंकों में जाकर जनधन खातों से धन की निकासी कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि बैंक शाखाओं में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए अपने नजदीकी एटीएम, बैंक मित्र अथवा ग्राहक सेवा के माध्यम से राशि निकलवाएं। इसके लिए उन्होंने सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव, शहरी स्थानीय निकायों के सचिवों व गणमान्य व्यक्तियों से भी इस संबंध में समुचित व्यवस्था बनाने में सहयोग करने को कहा है। इस संबंध में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हेल्पलाइन नंबर 01662-270008 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

चूली कलां में शिवपुरी के मुख्य द्वार की नींव रखी

रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति ने स्थगित किया सीएम कैंप कार्यालय का घेराव: नैन

किसानों की दो सप्ताह पानी की मांग जायज, सरकार गंभीर : सोनाली