हिसार

निगम आयुक्त जेके आभीर ने कोरोना राहत शिविर में ठहरे लोगों से की मुलाकात, लिया सुविधाओं का जायजा

हिसार,
नगर निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर ने आज हिसार कैंट के सामने शौर्य पैलेस में स्थापित किए गए कोरोना राहत शिविर का दौरा किया और यहां ठहराए गए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने यहां ठहरे लोगों के लिए किए गए प्रबंधों व उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और उनसे संयम बनाए रखने व कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. ज्योति यादव व सिंचाई विभाग के एक्सईएन रमेश कुमार भी मौजूद थे।
निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन हम सबके लिए परीक्षा की घड़ी है और इस परीक्षा में हम संयम व धैर्य को अपनाकर ही सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को रहने, खाने, स्वास्थ्य या दवा आदि के संबंध में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यहां ठहरे व्यक्तियों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
निगम आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण जिलावासियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई समस्या न आए। लेकिन आमजन को भी लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी चाहिए ताकि इसका उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर घूमने की अनुमति नहीं है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डॉ. आभीर ने कहा कि यहां ठहरे व्यक्तियों के लिए भोजन व रहने की समुचित व्यवस्था की गई है और उनके लिए प्रतिदिन सुबह योग, आसन व ध्यान का अभ्यास तथा आध्यात्मिक कार्यक्रम व हवन-यज्ञ भी करवाया जा रहा है। साथ ही मनोवैज्ञानिकों के माध्यम से काउंसलिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने इन प्रयासों की काफी सराहना की और यहां ठहरे लोगों से हंसी-खुशी के साथ यह कठिन समय व्यतीत करने का आह्वान किया।

Related posts

21 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सरकार को अग्रोहा के पास लाधड़ी टोल तुरंत हटाकर जनता को राहत देनी चाहिए : बजरंग गर्ग

स्कूल बस को ट्राले ने मारी टक्कर-6 घायल