हिसार

रुद्रा एजूकेशन व स्पोर्ट्स ट्रस्ट ने बांटा जरूरतमंदों का राशन

हिसार,
कोरोना महामारी की इस बड़ी समस्या के वक्त में युवा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही नोएडा की एक सोफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले पीएलए हिसार निवासी नाविक खुराना भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। नाविक रुद्रा एजूकेशन व स्पोर्ट्स ट्रस्ट के तहत ये राहत कार्य कर रहे हैं। अब तक वो 5 दजर्न से अधिक परिवारों को एक-एक सप्ताह का राशन बांट चुके हैं और आगे इतने ही परिवारों को राशन बांटेंगे। इसके लिए वह जरूरतमंदों के पास जाकर खुद राशन बांटने का कार्य कर रहे हैं।
नाविक ने बताया कि ये ट्रस्ट नोएडा में उनकी कंपनी की तरफ से ही बनाया गया है, जो खेलों और पढ़ाई को बढ़ावा देने का कार्य कर ता है। उनका ट्रस्ट ऐसे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और खेलों के प्रशिक्षण का बीड़ा उठाता है जो पढऩा या खेलना चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक हालत उन्हें आगे नहीं बढऩे देती। ये ट्रस्ट जरूरतमंद बच्चों में छिपे टैलेंट को निकालने का काम करता है। हिसार की तरह ही इस वक्त ये ट्रस्ट नोएडा, दिल्ली, मेरठ व आसाम में भी जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने का काम कर रहा है।
फोटो: जरूरतमंदों परिवारों को राशन वितरित करते हुए नाविक।

Related posts

एचएलआरडीसी की गैस एजेंसी की होम डिलीवरी व्यवस्था चरमराई

रोडवेज कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए : संगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजगुरु मार्केट में समान खरीद रही महिला के जेवर गायब