हिसार,
महाबीर कालोनी निवासी व वर्तमान में हरियाणा राज्य परिवाहन में एसएसआई के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश शर्मा के पहलवान पुत्र रवि वशिष्ठ लॉकडाऊन से उत्पन्न हुई स्थिति के बाद जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने में परिवारजनों के साथ सेवा कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि जिंदल अस्पताल में कार्यरत रवि वशिष्ठ रोजाना घर पर खाना बनाकर कालोनी में रहने वाले सैंकड़ों लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। रवि वशिष्ठ की धर्मपत्नि संतोष, रोशन सैनी, राजबाला नर्स, आटो चालक भंवर सिंह, सुदेश रानी, सौरभ शर्मा मिंटू, अशोक शर्मा, सुरेश सैनी, सुमन, सरोज रानी, संदीप, राजू आदि भी पिछले कई दिनों से भोजन सेवा में लगे हुए हैं।
previous post