हिसार

शहर में रोजाना हजारों जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा

हिसार,
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट में गुरुघर से जुड़े सेवादारों के विशेष सहयोग से लंगर बनाया व पैक किया जाता है। नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना व निगम अधिकारी प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सेवाकार्यों की देखरेख करते हैं। लंगर वितरण से पूर्व गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी ने सरबत की भलाई के लिए अरदास की। इस लंगर सेवा में सभी सेवादार व बीबीयां पूरी श्रद्धा से सेवा कर रहे हैं।
गुरुद्वारा में रोजाना 14 से 15 हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है जिसमें सेवादार पूरी श्रद्धा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गुरुद्वारा से खाने के लगभग 14 हजार से 15 हजार पैकेट रोजाना बनाए जा रहे हैं। सेवादारों केसहयोग से स्वछता से बनाकर व उसे पैक करके बरताया जा रहा है। प्रशासन की देखरेख में लोगों के लिए यह लंगर तैयार किया जाता है। जरूरतमंदों के लिए शहर में कहीं लंगर की आवश्यकता हो तो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट में संपर्क कर सकता है।

Related posts

छात्रा को उठाने, जान से मारने व तेजाब से जलाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार

5 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सड़क हादसे में रामपाल के 2 अनुयायियों की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल