हिसार

हिसार के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी विजय शर्मा का निधन

हिसार,
कृष्णा नगर में रहने वाले पंजाब नैशनल बैंक के सेवानिवृत कर्मचारी पत्रकार व इडियन मीडिया सैंटर के हरियाणा के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा का सेवानिवृत का अचानक हार्ट अटैक आने से देर हिसार सुखदा अस्पताल में 5 अप्रैल देर रात को निधन हो गया। उनके निधन से परिजनों सहित समाज के सभी वर्गो को भारी आघात पहुचा है। श्री विजय शर्मा पत्रकार विश्वहिंदु परिषद के महामंत्री रहे है तथा भारत माता मदिर को काफ ी सालों से सम्भाल रहे थे। वे कई अन्य सामाजिक व धार्मिक सगठनों के साथ जुड कर सामाजिक कार्यो में अपना कार्य करके अपना विशेष योगदान देते रहे थे। भगवान दिवगंत आत्मा को शांति दे। उनका अंतिम संस्कार आज हिसार के सेक्टर 16 -17 श्मशान भूमि में किया गया। इस मौके पर हिसार के विधायक डॉक्टर कमला गुप्ता सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय शर्मा के निधन पर पत्रकारों बैंक कर्मचारियों, विश्व हिन्दुपरिषद से जुडे लोगो, आरएसएस संघ से जुडे लोगों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने गहरा दुख प्रकट किया है। सगंठनों के लोगों का विजय शर्मा के निधन पर सगठनों का कहना था हमें व समाज जो क्षति पहुची है इसकी पूर्ति जीवन में कभी नही पूरी कर सकते।

Related posts

गांव बुड़ाक को राजस्थान में शामिल करने की मांग,भादरा के विधायक को सौंपा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे 5 दोस्तों को कार ने ​कुचला, 2 की मौत—3 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आखिर क्यों श्रद्धा का केंद्र बना सीसवाल धाम….