हिसार

हिसार के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी विजय शर्मा का निधन

हिसार,
कृष्णा नगर में रहने वाले पंजाब नैशनल बैंक के सेवानिवृत कर्मचारी पत्रकार व इडियन मीडिया सैंटर के हरियाणा के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा का सेवानिवृत का अचानक हार्ट अटैक आने से देर हिसार सुखदा अस्पताल में 5 अप्रैल देर रात को निधन हो गया। उनके निधन से परिजनों सहित समाज के सभी वर्गो को भारी आघात पहुचा है। श्री विजय शर्मा पत्रकार विश्वहिंदु परिषद के महामंत्री रहे है तथा भारत माता मदिर को काफ ी सालों से सम्भाल रहे थे। वे कई अन्य सामाजिक व धार्मिक सगठनों के साथ जुड कर सामाजिक कार्यो में अपना कार्य करके अपना विशेष योगदान देते रहे थे। भगवान दिवगंत आत्मा को शांति दे। उनका अंतिम संस्कार आज हिसार के सेक्टर 16 -17 श्मशान भूमि में किया गया। इस मौके पर हिसार के विधायक डॉक्टर कमला गुप्ता सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय शर्मा के निधन पर पत्रकारों बैंक कर्मचारियों, विश्व हिन्दुपरिषद से जुडे लोगो, आरएसएस संघ से जुडे लोगों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने गहरा दुख प्रकट किया है। सगंठनों के लोगों का विजय शर्मा के निधन पर सगठनों का कहना था हमें व समाज जो क्षति पहुची है इसकी पूर्ति जीवन में कभी नही पूरी कर सकते।

Related posts

3 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार बार एसोसिएशन ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता के लिए बार कॉऊंसिल से मांगी एक करोड़ की सहायता

भारतीय संस्कृति में तुलसी का है आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्व : मोनिका सरदाना

Jeewan Aadhar Editor Desk