हिसार

किसान सभा ने फसल खरीद केंद्रों की तैयारियों में बरती जा रही ढिलाई पर सरकार को कोसा

हिसार,
सरसों व गेहूं की फसलों की खरीद के सम्बन्ध में तमाम सरकारी दावों व मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बावजूद अभी तक खरीद केंद्रों व मार्केटिंग बोर्ड की तैयारियों के बारे में किसानों को अवगत नहीं करवाया गया है। लॉकडाउन के चलते किसान पहले ही फसलों की बिक्री को लेकर आशंकित हैं। किसान सभा राज्य कमेटी हरियाणा ने सरकार व विभागों की ढिलाई की आलोचना करते हुए नाराजगी प्रकट की है।
किसान सभा की तरफ से जारी बयान में कामरेड प्रदीप सिंह ने कहा कि महामारी के इस संकटपूर्ण दौर में किसान व मजदूर सरकार को हर तरह से सहयोग दे रहे हैं लेकिन सरकार जनता की समस्याओं के प्रति चलताऊ रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह किसान सभा के राज्य महासचिव व पूर्व विधायक कामरेड हरपाल सिंह ने राज्य सरकार से मांग की थी कि समय रहते फसल खरीद के लिए पूरे इन्तजाम किये जाएं ताकि भविष्य के लिए खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा में प्रक्योरमेन्ट की जा सके। राज्य सरकार ने एक तरफ तो फसल खरीद का समय आगे बढ़ा दिया दूसरी तरफ अब तक ठोस इन्तजाम नहीं किये हैं। किसान सभा सरकार से पुन: मांग करती है कि भीड़ से बचने के लिए सभी रबी फसलों की गांव-गांव में केन्द्र खोल कर खरीद की जाए ताकि कोरोना महामारी की आपदा से सही तरीके से लड़ पाएं और देश के लिए खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित कर पाएं।

Related posts

मंदिर में ना घंटी बजेगी और ना ही बंटेगा प्रसाद

Jeewan Aadhar Editor Desk

एकादशी पर श्याम मंदिर मे संकीर्तन संध्या का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 5 को, सभी प्रत्याशियों ने किए जीत के दावे