हिसार

उपायुक्त ने कोविड-19 के संक्रमण पर रोक के लिए श्वसन संबंधी रोगियों की भी विशेष देखभाल करने के निर्देश दिए

हिसार,
जिले में कोविड-19 के संक्रमण पर रोक के प्रयासों की कड़ी में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग को श्वसन संबंधी रोगियों की विशेष देखभाल करने और परेशानी की स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवा कर उनका उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी को टीम भावना से काम करते हुए कोरोना नियंत्रण के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि फेरी वालों व दुकानदारों के पास वस्तुओं की दरों की सूची को लगवाना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने यह बात देर सायं हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद अधिकारियों के साथ मंत्रणा के दौरान कही। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बताया कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त थर्मल स्कैनर और पीपीई किट लेने के लिए आर्डर दे दिए हैं और वर्तमान में राज्य के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट हैं। इसके अलावा, लगभग डेढ लाख एन-95 मास्क भी उपलब्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट हैल्पलाईन भी उपयोग में लाई जाएं ताकि लोगों को दिक्कत न हों।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में फसल कटाई में लगे किसानों व कंबाईन हारवेस्टर के संचालकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए फसल कटाई का कार्य करवाया जाए और इस कार्य में उनके समक्ष कोई दिक्कत न आने दी जाए। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के सभी उपाय क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संदिग्ध लोगों को क्वारेंटीन किया जाए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपनी टेंस्टिंग करवाता है तो उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

Related posts

एचएयू व प्राइवेट कंपनी मिलकर करेंगे मशरुम के बीज तैयार

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में आग लगने से बाइक व 60,000 रुपये की नकदी जली

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता से कार्य करें बैंक अधिकारी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk