हिसार

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने हांसी में निकाला फ्लैग मार्च, लॉकडाउन की स्थिति का किया निरीक्षण

हांसी,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आज संयुक्त रूप से हांसी में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उपायुक्त ने शहर के अनेक स्थानों पर जाकर लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों व आमजन की आवाजाही का निरीक्षण किया। शहरवासियों द्वारा लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करते देख उपायुक्त ने संतोष व्यक्त किया तथा आमजन से 14 अप्रैल तक इसी प्रकार संयम व धैर्य बनाए रखने की अपील की।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का फ्लैग मार्च विश्राम गृह से शुरू होकर उमरा गेट, बड़सी गेट, बस स्टैंड, काली देवी चौक, सेक्टर-6, नई अनाज मंडी, काठ मंडी, सब्जी मंडी व अन्य इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान उपायुक्त ने पुलिस नाकों व सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी मंडी का दौरा करते हुए इस बात का निरीक्षण किया कि कहीं वहां लोगों की भीड़ तो नहीं है। हांसी शहर व सब्जी मंडी में भीड़ दिखाई न देने तथा लॉकडाउन के नियमों की पालना होते देख उपायुक्त ने संतुष्टि जाहिर की और इसके लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हांसी शहर के लोेग समझदारी का परिचय देते हुए जिस प्रकार लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं वह इनकी कर्त्तव्य के प्रति सजगता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि किसी को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। लॉकडाउन में जिलावासियों के लिए सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। गांवों में पंचायतों व युवाओं द्वारा ठीकरी पहरा लगाकर तथा नाकाबंदी के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है जिससे कोरोना के संक्रमण पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार अब तक धैर्य व समझदारी का परिचय दिया है उसी प्रकार 14 अप्रैल तक घरों में ही रहकर प्रशासन के साथ सहयोग करें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं और मुंह पर मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना भी बहुत जरूरी है। ऐसे प्रयासों से हम निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध में विजयी होंगे।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि हांसी में कानून व्यवस्था बनाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। आवश्यकता अनुसार नाके लगाए गए हैं और बिना अनुमति चल रहे वाहनों को पकड़कर उनका चालान करने व जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है।
इस अवसर पर हांसी एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, डीएसपी रोहताश व राजबीर सिंह, डीआरओ राजबीर धीमान, मार्केट कमेटी सचिव राहुल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन एसके माथुर व तहसीलदार राकेश मलिक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

पटेल नगर व आजाद नगर मार्केट से निगम टीम ने 1 क्विंटल 30 किलोग्राम पॉलिथीन किया जब्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलबीर किरमारा के देय लाभ रोके जाने के खिलाफ धरना जारी, जीएम को कोसा

भारत गैस प्लांट में बड़ा हादसा, गैस के रिसाव के बाद आग लगी

Jeewan Aadhar Editor Desk