फतेहाबाद

भट्टू ब्लॉक के सभी बैंक आगामी आदेशों से बंद करने के निर्देश

कोविड-19 से बचाव के लिए नागरिक अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंस रखें

फतेहाबाद,
जिलाधीश एवं उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट लेवल क्राइसिस मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलसीसी) सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी अजय चौपड़ा, नगराधीश अनुभव मेहता, फतेहाबाद के उपमंडलाधीश संजय बिश्रोई, रतिया के उपमंडलाधीश सुरेंद्र बेनीवाल, टोहाना के उपमंडलाधीश नवीन कुमार, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, डीडीपीओ दलजीत सिंह चहल, डीआरओ राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधीश ने भट्टू में सभी बैंकों को आगामी आदेश तक बंद करने के भी आदेश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे लोगों को एक स्थान पर एकत्रित न होने दें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेंस से कोविड-19 से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सावधानी व सतर्कता बहुत जरूरी है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने फतेहाबाद के भट्टू ब्लॉक के गांव जांडवाला बागड़ में कोरोना पॉजिटिव का मामला आने के कारण और ज्यादा सतर्कता जरूरी है। लेनदेन के कार्यो को लेकर बैंकों में ज्यादा नागरिक एकत्रित होने के कारण महामारी फैलने का खतरा है। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जिलाधीश ने भट्टू में बैंकों को आगामी आदेशों तक तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए। उन्होंने एलडीएम को यह भी आदेश दिए कि वे जरूरतमंद बैंक उपभोक्ताओं को घर पर ही बिजनेस कोर्सपोटेंस एजेंट (बीसीए) के माध्यम से उन्हें धनराशि उपलब्ध करवाएं ताकि लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से बच सके और उनकी जरूरतें प्रशासन द्वारा उनके घर द्वार पर पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी जरूरतमंद वस्तुओं, सामान आदि की पूर्ति के लिए हेल्पलाइन की सहायता लें।
उन्होंने सीएमओ डॉ मुनीष बंसल को निर्देश दिए है कि वे सभी आशा वर्करों को आदेश दें कि वे आंगनवाड़ी वर्कर के साथ मिलकर प्रत्येक गांव के हर घर में जाकर मास्क, सोशल डिस्टेंस, घर को सेनेटाईज करना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, स्वच्छता आदि के बारे में जागरूक करें। उन्होंने सीएमओ व डीडीपीओ को प्रत्येक गांव में 10 से 20 व्यक्तियों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पडऩे पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने डीआरओ राजेश कुमार को निर्देश दिए है कि वे जिला में आने वाली हर सूचना की पुष्टि करें। उन्होंने डीडीपीओ को आदेश दिए कि वे प्रत्येक गांव को सेनेटाइज करवाना, मास्क उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि अधिकतर गांव में ग्राम पंचायते अपने स्तर पर मास्क बना रहे है और जरूरतमंदों को वितरित कर रहे है वो सराहनीय कार्य है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला में बनाए गए सभी शैल्टर हाउस में इंचार्ज मौजूद रहे और प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न आने दें तथा कोविड-19 बारे उन्हें जागरूक करते रहें। जिलाधीश के आदेशों की पालना में एलडीएम अनिल कुमार मीणा ने भट्टू ब्लॉक के सभी बैंक शाखाओं को आगामी आदेशों तक तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया है। एलडीएम ने बताया कि बैंक उपभोक्ताओं को बैंक से संबंधित कार्यों को बीसीए के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related posts

एनडीपीएस एक्ट पर पुलिस जांच अधिकारियों को दी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गेहूं के गोदाम में गोलमाल, सीएम फ्लाइंग के छापे में सामने आए चौकान्ने वाले तथ्य

फतेहबाद ने मारी बाजी,257 गांव हुए पॉलीथिन कूड़ा मुक्त