फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कोई भी भूखा न रहे। उन्हें खाद्य सामग्री और भोजन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी, खाद्य पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा भी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में यदि कोई और धार्मिक-सामाजिक संगठन नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता है तो वे जिला प्रशासन से तालमेल बनाकर जरूरतमंदों की मदद कर सकते है।
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फतेहबाद में मजदूरों और झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, फतेहाबाद उपकेंद्र के द्वारा, कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 544 परिवारों, देव चैरिटेबल ट्रस्ट की और से राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्य स्थानीय प्रशासन उपमंडलाधीश संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पावरग्रिड फतेहाबाद उपकेंद्र की टीम महाप्रबंधक एके सिंह, प्रबंधक विकास उमराव, सहायक प्रबंधक रमन, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार और विमल कुमार के सहयोग से फतेहाबाद की न्यू अनाज मंडी, झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर 3 के सामने झुग्गी झोपड़ी, फतेहाबाद बाईपास झुग्गी झोपड़ी के लगभग 200 परिवार को 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, आधा किलो सरसों का तेल, आधा किलो डिटर्जेंट पाउडर, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम जीरा, दो साबुन और 1 किलो नमक प्रति परिवार को दिया गया।
उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं बाबा श्याम वैल्फेयर, बेटी संस्था, बालाजी सेवा समिति, शिव सेवा समिति, खालसा सेवा समिति, राधा स्वामी सत्संग ट्रस्ट सिकन्दरपुर, देव चैरिटेबल ट्रस्ट, शहीद भगत सिंह क्लब गांव भाणा, बिश्नोई समाज फतेहाबाद, वैष्णों पिंडी मंदिर, समाजसेवी रजत, दिनेश, मुकेश बंसल, मुकेश नारंग, राजेश गर्ग, टेक चन्द मिड्ढा, रघुनाथ मंदिर, लायंस क्लब फतेहाबाद, रोटरी क्लब फतेहाबाद, बाबा रामदेव मंदिर हरिपुरा, बड़ा गुरूद्वारा साहिब अहलीसदर, गुरूद्वारा सिंह सभा फतेहाबाद, निरंकारी मिशन फतेहाबाद आदि विभिन्न संस्थाओं के अथक प्रयासों से गरीबों, निसहाय, निराश्रित, दिव्यांगों, झुगी-झोंपडिय़ों में रहने वाले लोगों, मजदूरों, प्रवासियों को नियमित रूप से खाना व राशन वितरित किया जा रहा है।