हिसार

माता वैष्णों देवी सेवा समिति पटेल 6 हजार लोगों तक पहुंचा रहा भोजन

हिसार,
लॉकडाउन में गरीब, जरूरतमंद व प्रवासी लोगों को माता वैष्णों देवी ट्स्ट पटेल नगर भोजन करवा रही है। अ की ओर से प्रतिदिन 6 हजार लोगों को भोजन करवाया जाता है। प्रधान हरिश छाबडा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉक डाउन है। लॉक डाउन की वजह से गरीब, जरूरतमंद व प्रवासी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों व परिवार को भोजन की कमी से भूखा न सोना पड़े, इसलिए समिति दिन रात जनसेवा में लगी हुई है। समिति की ओर से सुबह व शाम दोनों समय कुल 6 हजार लोगों को भोजन करवाया जाता है। संस्था की ओर से पटेल नगर एरिया मॉल कॉलोनी, संजय नगर, रामपुरा मोहल्ला हाई स्कूल के पीछे, सेक्टर 16 -17 बायपास,हरिदास मोहल्ला, बाल्मिकी मोहल्ला, अंबेडकर भवन आदि में सुबह व शाम के समय भोजन करवाया जाता है। संस्था की ओर से संचित सिंधवानी, अमित महता, गौरव बक्शी, अतुल सिंघवानी, अनिल सिंधवानी, उतम सिंह, अश्वनी चुघ, राजकुमाार, लवली तनेजा, जोगिंद्र खनेजा, अमित खनेजा, सोनू एलावादी, शुभम चुघ, डा रमेश कालडा, संजय झाब, राजू सिंधवानी, जितेंद्र कुमार, कंवलजीत तनेजा, श्याम मधु, सुनील बठेजा, हितेश कालडा, विजय कक्कड, गुलशन छाबडा, हितेश गांधी, सुरेश कक्कड, तुषार छाबडा, गोपाल छाबडा, पंकज महतानी, सुरेंद्र नारंग आदि की टीम जरूरतमंद लोगों को भोजन करवा रहे हैं।

Related posts

रावलवास खुर्द में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन

कुलदीप बिश्नोई ने अधिकारियों को दिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के आदेश

चूली कलां व सदलपुर में मनरेगा रोजगार दिवस मनाया