हिसार

अदमपुर : देर रात परिजनों के साथ सोई युवती लापता

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र से देर रात एक युवती लापता हो गई। युवती 4 मई की रात को खा खाकर परिजनों के साथ सोई थी। लेकिन सुबह जब परिजन उठे तो युवती लापता थी। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ढाणी मोहब्बतपुर के भीम सिंह ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन 4 मई को खाना खाकर परिजनों के साथ सोई हुई थी। रात को 3 बजे तक वो घर पर सोई हुई थी। लेकिन अगले दिन सुबह 5 बजे जब परिजन उठे तो वो घर से गायब मिली।

आस—पड़ोस में तलाश करने पर उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

Related posts

गांव आदमपुर में दिन—दहाड़े किसान से लूटे 1 लाख 12 हजार रुपए

कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए गुणवत्ताशील बीज जरूरी : प्रो. बीआर कम्बोज

राणा चौक, डोगरान मौहल्ला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चलाया सर्वे अभियान