हिसार

अदमपुर : देर रात परिजनों के साथ सोई युवती लापता

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र से देर रात एक युवती लापता हो गई। युवती 4 मई की रात को खा खाकर परिजनों के साथ सोई थी। लेकिन सुबह जब परिजन उठे तो युवती लापता थी। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ढाणी मोहब्बतपुर के भीम सिंह ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन 4 मई को खाना खाकर परिजनों के साथ सोई हुई थी। रात को 3 बजे तक वो घर पर सोई हुई थी। लेकिन अगले दिन सुबह 5 बजे जब परिजन उठे तो वो घर से गायब मिली।

आस—पड़ोस में तलाश करने पर उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

Related posts

आदमपुर प्रेस क्लब का चुनाव 18 फरवरी को

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार निर्भया ने महिलाओं के लिए लगाया पैड्स वितरण कैम्प

आदमपुर : बुधवार को 20 गांवों में बिजली रहेगी बाधित