हिसार,
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना महामारी से सुरक्षा करने के लिए आज सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर कैंपस के निवासियों ने नोटों व फूलों की मालाओं से सफाई कर्मियों का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन किया गया जीजेयू जीवन के प्रधान राजवीर मलिक व अन्य ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में जब सभी अपने घरों में बैठे हैं। ऐसे समय में सफाई कर्मी हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई करने आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में भयानक रूप ले लिया है व हजारों की संख्या में लोग इसका शिकार हो रहे हैं। ऐसे समय में भी पुलिस विभाग, डॉक्टर, पैरा मैडिकल स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी व मीडिया कर्मी देश की सेवा में लगे हुए हैं। हम सभी को उनका आभार व्यक्त करना चाहिए और सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना करनी चाहिए ताकि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ कर उसको फैलने से रोका जा सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से जीजेयू जीवन के प्रधान राजवीर मलिक, धर्मपाल कांगड़ा, अनिल दलाल, सौरभ मलिक, राजेश भाकर, रमेश भड़, प्रोफेसर सरदूल धायल, भलेराम, कमलदीप नैन, संजय मित्तल, वीरेंद्र जांगड़ा, राजीव शर्मा, राजीव पजेटा, जयवीर मोर, कर्मवीर रंगा, राजेंद्र, श्रवण कुमार, विजय, अंजू मैडम, नीरज रेड्डू व सुनील कौशिक आदि भी मौजूद रहे।