हिसार

समान वेतनमान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आयुष एसोसिएशन ने किया स्वागत

हिसार,
आयुष विभाग एवं अन्य पैथी के समान वेतनमान पर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हिसार आयुष मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दलीप यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नागरिक के मूलभूत सिद्धांत को आधार बनाकर यह फैसला दिया है।
डॉ. दलीप यादव ने बताया कि आयुष चिकित्सा अधिकारी (एएमओ) पिछले 10-15 सालों से आयुष व अन्य पैथी को समान वेतनमान करवाने के लिए संघर्षरत थे। उम्मीद है कि हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को तुरंत प्रभाव से व पूर्ण रुप से लागू करेगी। अन्य राज्यों में भी समान वेतनमान के बारे में डॉक्टर दलीप यादव ने कहा कि लगभग 10 से 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में समान वेतनमान का लाभ पहले से ही आयुष चिकित्सा अधिकारियों को दिया जा रहा है। इनमें से कुछ प्रदेश तो ऐसे हैं, जिनका सालाना बजट हरियाणा प्रदेश से भी कम है, जिनमें उत्तरांचल, अरुणाचल प्रदेश व दिल्ली आदि शामिल है। पांचवें छठे और सातवें आयोग ने भी समान वेतनमान की अनुशंसा की हुई है। केंद्रीय आयुष मिनिस्ट्री द्वारा भी सभी राज्यों को इस बारे में लिखा जा चुका है कि आयुष चिकित्सा अधिकारियों का वेतनमान अन्य चिकित्सा अधिकारियों के बराबर होना चाहिए। मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के अथक प्रयासों के कारण आयुष चिकित्सा प्रणाली एक विश्वसनीय पद्धति के रूप में स्थापित हुई है लेकिन समान वेतनमान एवं नए आयुष चिकित्सा अधिकारियों के बारे में कोई ज्यादा कार्य नहीं हुआ है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से अनुरोध किया है कि हरियाणा में समान वेतनमान एवं नए आयुष चिकित्सा अधिकारियों की भर्तियों पर तुरंत ध्यान दें।

Related posts

भारतीय रैडक्रास की कल्याणकारी गतिविधियों के जागरूकता वाहन को सीटीएम ने दिखाई झंडी

पेड़ काटने वालों को समझाकर बचा लिया खेजड़ी का पेड़

महिलाओं ने घर-घर कीर्तन कर जगाई राम नाम की अलख,चढ़ावे में आई दान राशि को किया गौशाला में भेंट