हिसार

अप्रैल में डिपू पर वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री की एलोकेशन प्राप्त हुई

हिसार,
जिला में अप्रैल माह के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र परिवारों में वितरित करने के लिए खाद्यापूर्ति विभाग को 3255 मीट्रिक टन गेहूं आटा, 771 क्विंटल चीनी, 150182 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन प्राप्त हुई है। यह राशन सामग्री डिपूधारकों के माध्यम से पात्र परिवारों को जल्द वितरित करवाई जाएगी।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) राशनकार्ड पर 35 किलोग्राम प्रति कार्ड तथा बीपीएल व ओपीएच राशन कार्ड पर 5 किलोग्राम प्रति सदस्य की दर से गेहूं, एएवाई व बीपीएल परिवारों को 1 किलोग्राम प्रति कार्ड चीनी तथा 2 लीटर प्रति कार्ड सरसों का तेल डिपूधारकों के माध्यम से निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अप्रैल में सभी एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य की दर से अतिरिक्त गेहूं भी निशुल्क वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्डधारकों को मूंग दाल (छिलका) 1 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड की दर से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल में सभी एएवाई व बीपीएल कार्डधारकों को 1 किलोग्राम नमक प्रति राशनकार्ड निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि किसी एएवाई, बीपीएल या ओपीएच कार्डधारक को कोई शिकायत हो तो उसके निवारण के लिए वह संबंधित वार्ड पार्षद, सरपंच या खाद्यापूर्ति विभाग के निरीक्षक अथवा उप निरीक्षण से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

सावधान! ऑनलाइन गेम खेलते समय ना हो जाएं धोखे का शिकार : एसपी

बाडो पट्टी टोल पर धरना, प्रदर्शन जारी, 26 को फूंकेंगे पीएम का पुतला

सेक्टरवासियों ने रणदीप को सुनाई इन्हासमेंट व प्रताडऩा की दास्तां