देश

उदित काकड़ : डाक्टरों की सहायता करने का खोजा नया तरीका

नई दिल्ली,
20 वर्षीय छात्र उदित काकड़ ने घर में बैठकर ऐसा काम कर दिखाया जिसकी आज देश को सबसे अधिक आवश्यकता है। उदित काकड़ स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के लिए 3 डी प्रिंटर के माध्यम से अपने घर पर फेस शील्ड का निर्माण कर रहे हैं। वे कहते हैं, “मेरी माँ डॉक्टर हैं। उनको अस्पताल में इन फेस शील्ड की आवश्यकता है। मैं ज्यादा से ज्यादा फेस शील्ड बनाना चाहता हूं ताकि ये शील्ड अधिक से अधिक डॉक्टरों के लिए उपलब्ध हो सके ”।

उदित काकड़ ने बताया एक फेस शिल्ड को प्रिंट करने में लगभग 1 से 1.5 घंटे लगते हैं। मैं एक दिन में लगभग 20-25 फेस शील्ड बना सकता हूं, क्योंकि मेरे पास 3 प्रिंटर हैं। उन्होंने बताया कि मुझे दिल्ली में प्रयोगशालाओं से लगभग 6 कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं और इनको बनाने के लिए कुछ डॉक्टरों से भी आर्डर मिले है।

Related posts

विदेश सफर होगा केवल 2500 रुपयों में, UDAN-3 योजना पर चल रहा है काम

16 राज्यों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी

नदी के नीचे भी चलेगी मेट्रो