नई दिल्ली,
20 वर्षीय छात्र उदित काकड़ ने घर में बैठकर ऐसा काम कर दिखाया जिसकी आज देश को सबसे अधिक आवश्यकता है। उदित काकड़ स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के लिए 3 डी प्रिंटर के माध्यम से अपने घर पर फेस शील्ड का निर्माण कर रहे हैं। वे कहते हैं, “मेरी माँ डॉक्टर हैं। उनको अस्पताल में इन फेस शील्ड की आवश्यकता है। मैं ज्यादा से ज्यादा फेस शील्ड बनाना चाहता हूं ताकि ये शील्ड अधिक से अधिक डॉक्टरों के लिए उपलब्ध हो सके ”।
Delhi: A 20-yr-old student,Udit Kakar is manufacturing face shields at his home through 3D printers for health care workers.He says,"My mother, who is a doctor, required these face shields in hospital.I want to make these shields available to as many doctors as possible". (10.04) pic.twitter.com/PRGqcnMAo7
— ANI (@ANI) April 10, 2020
उदित काकड़ ने बताया एक फेस शिल्ड को प्रिंट करने में लगभग 1 से 1.5 घंटे लगते हैं। मैं एक दिन में लगभग 20-25 फेस शील्ड बना सकता हूं, क्योंकि मेरे पास 3 प्रिंटर हैं। उन्होंने बताया कि मुझे दिल्ली में प्रयोगशालाओं से लगभग 6 कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं और इनको बनाने के लिए कुछ डॉक्टरों से भी आर्डर मिले है।