देश

कोरोना का कहर : देश में पिछले 24 घंटों में 40 मौत, 1035 आए नए मामले

नई दिल्ली,
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। अब यहा आंकड़ा 7 हजार को पार कर चुका है। देश में अब तक 7447 लोग (6565 सक्रिय मामलों, 643 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 239 मौतें सहित) कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो इस दौरान 40 लोगों की मौत हुई है और 1035 नए मामले सामने आए है। ये काफी तेजी से बढ़ते मरीजों की तरफ इशारा है।

वहीं 239 लोगों की देश में कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है। वहीं 643 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है।

Related posts

भाजपा महिलाओं को देगी 3 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र

मजदूर को मिला 2 करोड़ का हीरा, पन्ना में बदल गई मोती की किस्मत

सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आई—जानें क्या मिला विसरा रिपोर्ट में