ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता को दिया अल्टीमेटम
हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार के मण्डल नंबर 2 में आऊट सोर्सिंग के तहत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर कड़ा रूख अपना लिया है और इसको लेकर परिमण्डल के अधीक्षक अभियंता को पत्र भेज कर तीन दिन का
अल्टीमेटम दिया है।
यूनियन के राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा, राज्य महासचिव नरेंद्र धीमान, जिला प्रधान सत्यवान बधाना व जिला सचिव सुशील कुमार खुंडिया ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि यूनियन ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी हिसार के अधीक्षक अभियंता को जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार के मण्डल नंबर 2 में आऊट सोर्सिंग के तहत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर पत्र भेजा है। उन्होंंने बताया कि प्रदेश सरकार ने आऊट सोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को प्रत्येक माह 7 तारीख से पहले वेतन देने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके बावजूद विभाग के अधिकारी सरकार के इन निर्देर्शों की पालना नहीं कर रहे हैं।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिस प्रकार के हालात बने हुए उसके बावजूद सभी प्रकार के पक्के व कच्चे कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालात को देखते हुए अभी तक विभाग के कार्यकारी अभियंता की तरफ से अभी तक सेफ्टी किट जिसमें मास्क, सैनेटाइजर, दस्ताने व साबुन सहित अन्य सेफ्टी उपकरण शामिल हैं, उपलब्ध नहीं करवाई गई है
उन्होंने कहा कि यूनियन चेतावनी देती है कि यदि तीन दिन के अंदर आऊट सोर्सिंग के तहत लगे कर्मचारियों को वेतन तथा सभी कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं करवाई गई तो विभाग के मण्डल नंबर 2 के आधीन सभी जल आपूर्ति व सीवरेज कार्य ठप्प कर दिए जाएंगे, जिसकी जिम्मेवारी विभाग के अधिकारियों की होगी।