हिसार

सांसद डी.पी. वत्स ने बनभौरी धाम को पानी का टैंकर भेंट किया

हिसार,
राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने बनभौरी ग्राम पंचायत को धर्मार्थ कार्य के लिए श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए टैंकर भेंट किया। इसके लिए बनभौरी धाम के समस्त श्रद्धालुओं, सरपंच सतवीर व ग्रामीणों ने सांसद डीपी वत्स का आभार जताया है। इस मौके पर सरपंच सतवीर चाहर, सुरेश कौशिक बनभौरी धाम, राजेश कौशिक बनभौरी धाम, सुरेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। सांसद की ओर से उनके छोटे भाई सुरेश कुमार वत्स ने यह टैंकर ग्रामीणों को भेंट किया।

Related posts

हलके को बपौती समझने वालों को सबक सिखाएगी आदमपुर की जनता : सतेंद्र

राजली में गुरु पूर्णिमा पर 100 लोगों किया रक्तदान

हिसार में महिला जज सहित कोर्ट के 11 सदस्य क्वारनटीन