हिसार

सांसद डी.पी. वत्स ने बनभौरी धाम को पानी का टैंकर भेंट किया

हिसार,
राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने बनभौरी ग्राम पंचायत को धर्मार्थ कार्य के लिए श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए टैंकर भेंट किया। इसके लिए बनभौरी धाम के समस्त श्रद्धालुओं, सरपंच सतवीर व ग्रामीणों ने सांसद डीपी वत्स का आभार जताया है। इस मौके पर सरपंच सतवीर चाहर, सुरेश कौशिक बनभौरी धाम, राजेश कौशिक बनभौरी धाम, सुरेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। सांसद की ओर से उनके छोटे भाई सुरेश कुमार वत्स ने यह टैंकर ग्रामीणों को भेंट किया।

Related posts

घटती जोत में फसल विविधिकरण व आधुनिक तकनीक ही आय बढ़ाने का एकमात्र सहारा : कुलपति कम्बोज

अखिल भारतीय राज साहित्य मंच’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल वापिस राजस्थान की तरफ मुड़ा