हिसार

एडवोकेट मुकेश सैनी ने घर पर परिवार के साथ मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

हिसार,
कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सैनी सभा के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी ने सेक्टर 15 स्थित अपने आवास पर परिवारजनों सहित महात्मा ज्योतिबा फुले की 193 वीं जयंती मनाई। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर श्रद्धा सुमन व पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुकेश सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, दबे-कुचले वर्गों में बुद्धिमता, नैतिकता, प्रगति एवं समृद्धि का विकास करने तथा शिक्षा पर बल देने वाले व नारी शिक्षा को समाज में एक अलग पहचान देने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती उन्होंने घर पर अपने परिवार के साथ मनाई। साथ ही प्रण लिया कि समाज में जाति-पाति, आपस में वैमनस्य फैलाने वाली हर ताकत का डट कर विरोध करेंगे। कामना की कि समाज में छत्तीस बिरादरी का आपस में भाईचारा बना रहे। सर्व समाज नारी शिक्षा को प्राथमिकता दे तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों का डट कर विरोध करे। युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए और भारतवर्ष की विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान हो। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर एडवोकेट मुकेश सैनी ने सर्व समाज के लोगों से अपील की कोरोना वायरस के चलते सभी अपने घरों पर रहें। सुरक्षित रहें। सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायत का अच्छे से पालन करें। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है और भारतवर्ष को जिताना है।

Related posts

श्री राधाकृष्ण श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन

आदमपुर में चौथे योग दिवस पर कार्यक्रम वीरवार को

महिलाएं किसी भी क्षेत्र में नहीं है कम, मजबूत होकर लें जिंदगी के फैसले : संतोष कुमारी

Jeewan Aadhar Editor Desk