हिसार

थोड़ी सी भूल का भुगतना पड़ सकता बड़ा खामियाजा : डॉ. भारद्वाज

डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज बोले, घरों में रहकर सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जनता, हमारी सेवाओं में लगे योद्धाओं के सम्मान में घरों में रहना होगा

हिसार,
महर्षि दधिचि परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने लोगों का आह्वान किया कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए घरों में रहें। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि थोड़ी सी भूल का हमें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, ऐसे में हमें सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए उनके आदेशों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग रखनी चाहिए। ज्यादा जरूरत पर ही घर से बाहर निकलने की कोशिश करें और वह भी पूरी तरह से सावधानी के साथ।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि कोरोना जैसी महामारी के निपटने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घरों के बाहर गलियों में बैठकर या बेवजह आवागमन कर हम दूसरों को नहीं बल्कि खुद को धोखा दे रहे हैं। बेवजह सडक़ों पर यातायात न कर हमें पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि दिन-रात हमारी रक्षा के लिए ड्यूटी दे रहे ऐसे योद्धाओं को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने में लगा जिला प्रशासन, मेडिकल, पैरा मेडिकल, पुलिस, सफाई कर्मचारियों के सम्मान में हमें कम से कम बाहर निकलकर उनका इस संघर्ष में साथ देना होगा। हम सावधानी बरतते हुए आदेशों की पालना करेंगे तभी हमारे ये योद्धा कोरोना वायरस को मात दे सकेेंगे। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार व प्रशासन की अच्छी रणनीति का खेल है कि आज इतने बड़े हमारे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम है और इसे जड़मूल से समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कि दुनिया में चिकित्सा प्रणाली में अव्वल माने जाने वाले देशों का इस वायरस ने बेहाल कर रखा है। ऐसे में हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम केन्द्र व राज्य सरकारों, जिला प्रशासन का सहयोग करें और घरों में रहकर अपने आपको सुरक्षित रखें।

Related posts

तलवंडी राणा में फिरनी के मकानों को लाल डोरे में माना जाए : ओमप्रकाश कोहली

Jeewan Aadhar Editor Desk

व्यापारियों पर व्यवसाय कर लगाने का कोई औचित्य नहीं है – बजरंग गर्ग

रोडवेज हड़ताल की तैयारियां जोरों पर, सरकार ने दिया बातचीत का न्यौता