हिसार

अभिरथ सेवा अभियान चलाकर मनाई महात्मा ज्योति बा फुले जयंती : रत्तन सैनी

हिसार,
महाबीर कालोनी में महात्मा ज्योति बा फुले जागृति मंच के संयोजक एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री रत्तन सैनी ने अभिरथ सेवा अभियान चलाकर जरूरतमंद, असहाय व प्रवासी मजदूरों को राशन वितरित कर महात्मा ज्योति बा फुले जयंती मनाई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर रत्तन सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योति बा फुले का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह, पर्दा प्रथा को दूर करना व नारी शिक्षा को बढ़ावा देना रहा। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए पिछड़ों, दलितों व स्त्रियों के उत्थान को लेकर जीवन भर कार्य किया। उन्होंने स्वयं अपनी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले प्रथम शिक्षका के साथ मिल कर अनेक विद्यालयों का निर्माण करवाया। रत्तन सैनी ने कहा कि हमें भी उनके पदचिंहों पर चलते हुए समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करना चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा का अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। इस मौके पर रणजीत पंवार, चेतराम, शेर सिंह, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, अनिल जलंधरा एडवोकेट, सहदेव व पवन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

तेज गति से रहे आॅटो ने बाइक सवार दंपति को 50 फुट तक घसीटा

खेलों के प्रति सरकार का विशेष ध्यान : डीएसपी

लिवर व पाचन संबंधी बीमारियां मौत के प्रमुख कारणों में से एक, जिंदल अस्पताल में होगा उपचार