फतेहाबाद

दुकानों पर जरूरत की चीजें खरीदते वक्त आमजन मानस सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करें

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जारी हिदायतों का पालन अवश्य करें। नागरिक अपने घरों में रहे और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि आमजन मानस ज्यादा संख्या में स्थानीय मार्किट व सब्जी मंडियों में ना आएं, ताकि ज्यादा भीड़ न हो। इसके अलावा नागरिक फल, सब्जी आदि जरूरतमंद की चीजें खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखे। उपायुक्त ने बताया कि मार्केट कमेटी व संबंधित विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि यदि कोई सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं के दाम निर्धारित किए गए हैं। यदि कोई निर्धारित दामों से ज्यादा रेटों पर आवश्यक वस्तुएं बेचता है तो उस पर भी निगरानी रखी जा रही है। सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी दुकान के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक मीटर की दूरी पर सफेद गोला बनाएं और लाइन के अनुसार ही वस्तुएं बेची जाए।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे लॉकडाउन की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे, इसी उद्देश्य से घरों तक जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। आमजन को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अन्य जरूरी सामान के लिए भी प्रशासन की ओर से संबंधित क्षेत्र के दुकानदारों की सूची व मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं ताकि उन्हें घर पर ही हर वस्तु की उपलब्धता हो।

Related posts

खुले में 500 और घर में कार्यक्रम तो 200 लोग ही होंगे शामिल : डीसी बांगड़

बरामदे की छत गिरने से एक बच्ची की मौत, 6 अन्य घायल

रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियां आमजन के लिए लाभकारी : उपमंडलाधीश