सिरसा

खाद्य व जरूरी घरेलू सामान की कोई कमी नहीं : उपायुक्त बिढ़ान

खाद्य व अन्य सामान संबंधी परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में करें सूचित

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नागरिक हित में किए गए प्रबंधों व सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना व आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं। जरूरतमंदों व गरीब भूखा न रहे और अन्य नागरिकों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का चुनौतीपूर्ण ढंग से सामना करते हुए जिलावासी घरों में ही रह कर लॉकडाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा जहां रेहड़ी चालकों के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर ही सब्जियां व फल पहुंचाए जा रहे है वहीं जरूरी खाद्य सामग्री, गैस, किरयाणा संबंधी थोक विके्रताओं को भी सामान आसानी से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी सामान की उपलब्धता के संबंध में अगर कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विके्रताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विके्रताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा बेवजह वाहनों व पैदल घरों से बाहर न निकलें और प्रदेश सरकार की एडवाइजरी व हिदायतों की पालना में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की इस लड़ाई में हम सबको सामूहिक रुप से प्रयास करना होगा तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।

Related posts

सूर्यग्रहण पर नहीं होगी किसी प्रकार के आयोजन की अनुमति, घर पर रहकर ही करें पूजा-अर्चना : उपायुक्त

हिसार में कार की डिग्गी में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह 27 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk