फतेहाबाद

एसपी ने किया पुलिस लाईन व पुलिस आवासीय कॉलोनी का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस लाईन, नाकों व थाना चौकियों को सेनिटाइज करवाना रहेगा जारी

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रविवार को फतेहाबाद पुलिस लाईन स्थित आवासीय कॉलोनी का दौरान किया। इस दौरान उन्होंन कालोनी में रह रहे पुलिस कर्मियों के परिवार के लागों से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके परिवार के सदस्य पूरी निष्ठा से अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी लगातार फिल्ड में अपनी ड्यूटी करते हैं इसलिए उनके परिवार के सदस्यों को उनका उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ अपने घर में भी कोरोना संबंधित जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में भी यह हिदायतें दी गई हैं कि बिना किसी जरूरी काम के कोई भी अपने घरों से बाहर न जाए। उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद पुलिस द्वारा की जा रही ड्युटी की सराहना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशन्सा पत्र भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी फतेहाबाद पुलिस बधाई की पात्र है और भविष्य में भी हमें ऐसे कार्य करते रहना है। इस उपरांत उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य चैकिंग तथा पुलिस लाइन, थानों व चौकिंयों को सेनिटाइज करवाने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पुलिस नाकों को भी सेनिटाइज करवाया जाएगा ताकि वहां ड्यूटि कर रहे पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार का खतरा न रहे

Related posts

संसद जाने का चोर दरवाजा होगा बंद—राजकुमार सैनी

पत्नी से विवाद के बाद बच्चों को लेकर सडक़ पर किया हंगामा

275 रुपए लेकर ही उपचार करने के मामले की जांच आरम्भ