नई दिल्ली (आरती शर्मा)
देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल में आज एक नए युग की शुरुआत हो गई है। सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस राहुल राज में आगे बढ़ेगी। कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के लिए राहुल गांधी को आज सर्टिफिकेट मिल गया, इसके बाद राहुल अध्यक्ष के रूप में चार्ज संभालेंगे लिया और दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में नेम प्लेट भी बदल गई। कार्यकर्ता इतने अधिक जोश में थे कि मुख्यालय के बाहर जोरदार आतिशबाजी चलती रही। आतिशबाजी के शोर के कारण एक बार सोनिया गांधी को अपने भाषण के बीच रुकन पड़ा। सोनिया गांधी ने भाषण के बाद विधिवत रुप से राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी। 47 साल के राहुल 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 49वें अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली। कांग्रेस मुख्यालय में जबरदस्त भीड़ के चलते कई बड़े नेता भी अंदर नहीं जा पाए और उन्हें बाहर से ही लौटना पड़ा।
क्या बोली सोनिया गांधी
जब 20 साल पहले मैं अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई तो इसी तरह संबोधित करने के लिए खड़ी थी। मेरे दिल में भी घबराहट थी, मेरे हाथ कांप रहे थे। मैं सोच नहीं सकती थी कि इस ऐतिहासिक संगठन को कैसे संभालूंगी। तब तक राजनीति से मेरा नाता निजी था। मैं एक क्रांतिकारी परिवार में आई। इस परिवार के लोगों ने देश के लिए धन दौलत और जीवन लुटा दिया। इंदिरा जी ने मुझे बेटी की तरह स्वीकार किया। जब इंदिरा जी की हत्या हुई तो मुझे लगा जैसे मेरी मां छीनी गई हों। इस हादसे ने मेरे जीवन को बदल डाला। मैं खुद को, बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहती थी। लेकिन मेरे पति ने देश की जिम्मेदारी को समझकर प्रधानमंत्री पद ग्रहण कर लिया। उन दिनों मैंने पूरे देश का दौरा किया। इंदिरा गांधी की हत्या के 7 साल के बाद मेरे पति की भी हत्या की गई। इसके बाद मुझे पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की पुकार सुननी पड़ी। मुझे लगा कि इस जिम्मेदारी को नकारने से इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान व्यर्थ जाएगा। इसीलिए अपने कर्तव्य को समझते हुए मैं राजनीति में आई। उस समय कांग्रेस के पास केवल 3 राज्य थे लेकिन आपके सहयोग से केंद्र में भी हमारी सरकार बनी। इस यात्रा में आप हमारे साथी रहे हैं। मैंं आपको धन्यवाद देती हूं। आपसे जो कुछ सीखा और समझा उसकी कोई तुलना नहीं हो सकती। हमने विपक्षी दल की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई और संविधान के मौलिक मूल्यों की रक्षा की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को जिम्मेवारी सौंपते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
क्या बोले मनमोहन सिंह
राहुल गांधी को अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपने के आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। सोनिया दौर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री रहते हुए मुझे सोनिया गांधी जी के निर्देशन का लाभ मिला और बड़े फैसले लेने में मदद मिली। मैं सोनिया गांधी जी को 19 साल के नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे