हिसार

किड्स केयर प्ले स्कूल व जेके एम हाई स्कूल ने शुरू की ऑनलाईन पढ़ाई

वट्सअप गु्रप में दिया जा रहा काम, फिर लिया जा रहा रिप्लाई

हिसार,
देश में कोरोना महामारी के चलते शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शहर के शांति नगर स्थित किड्स केयर प्ले स्कूल व जे.के. एम. हाई स्कूल न बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन पढ़ाई आरंभ करवाई है। इन संस्थानों का मानना है कि लॉकडाऊन के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए शिक्षा विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाई पढ़ाई का निर्णय लिया गया है।

स्कूल प्राचार्य अभिषेक कौशिक व मानसी कौशिक ने बताया कि स्कूल स्टाफ द्वारा वट्सअप गु्रप के माध्यम से अभिभावकों के सहयोग से उन्हें चेप्टर दे दिये जाते हैं और वट्सअप के माध्यम से ही रिप्लाई लिया जाता है। इसमें बच्चों की रूचि भी बढ़ी है। इससे उनके समय का सदुपयोग होगा वहीं पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती और विभाग की तरफ से कक्षाएं लगाने के निर्देेश नहीं मिलते, तब तक ऑनलाईन कक्षाएं ही लगाई जाएंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे कोरोना महामारी के दृष्टिगत बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें ऑनलाईन पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।

Related posts

इंद्रपाल की मौत पर ग्रामीण हुए आक्रोशित, किया रोड जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदर्श नगर के लोगों ने मेयर गौतम सरदाना से कॉलोनी वैध करवाने की लगाई गुहार

हरिवंश,अटल और निर्दोष बच्चों के माध्यम से उतरे सातरोड में

Jeewan Aadhar Editor Desk