हिसार

निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों का रामनिवास राड़ा ने फूल बरसाकर किया सम्मान

रामनिवास राड़ा द्वारा शहर में सेनेटाइजर छिडक़ाव का अभियान 12 दिन से जारी

हिसार,
हिसार विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने डाबड़ा चौक व पुरानी सब्जी मण्डी चौक पर कोरोना संक्रमण के बीच व लॉकडाऊन के दौरान निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही रामनिवास राड़ा का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर छिडक़ाव का अभियान भी लगातार 12वें दिन जारी है। राड़ा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिडक़ाव करवा रहे हैं। इसके तहत लगभग शहर का अधिकतर क्षेत्र कवर किया जा चुका है। राड़ा ने बताया कि इसके बाद बरवाला क्षेत्र के सभी गांवों में सेनेटाइजर छिडक़ाव का अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी जो लोग अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं और पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं उनकी कत्र्तव्यनिष्ठा को सलाम है और इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। हमारी सेना के जवान, पुलिस के जवान, चिकित्सक, नर्स, मेडिकल स्टाफ तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों सहित जो लोग भी इस दौर में अपनी सेवाएं निर्बाध रूप से निर्भिक व होकर दे रहे हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का आभार जताया जो लॉकडाऊन को सफल बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि लॉकडाऊन के नियमों का पालन करें और अपने घरों पर ही रहें ताकि इस महामारी को फैलने व जनहानि को रोका जा सके।v

Related posts

आदमपुर में डांडिया उत्सव कार्यक्रम 18 को

बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा हिसार से रवाना

युवा वर्ग में फैल रहा नशा देश के लिए खतरनाक व चिंताजनक : डा. दलबीर सैनी