हिसार

जाट कॉलेज के शिक्षकों ने कोरोना रिलीफ फंड में दी 2.87 लाख रुपये की सहायता

हिसार,
कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग के रूप में सीआरएम जाट कॉलेज व सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने आज 287332 रुपये की धनराशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इसके उपरांत उन्होंने आरटीजीएस का रेफरेंस उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को कवरिंग लेटर के माध्यम से भेंट किया। उपायुक्त ने जाट शिक्षण संस्थाओं की इस पहल के लिए उनकी सराहना की।
सीआरएम जाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलबीर सिंह सहारण ने 232000 रुपये तथा सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. चंद्र प्रभा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुनीता ढांडा ने 55332 रुपये की सहयोग राशि संस्थान के सभी कर्मचारियों के एक-एक दिन के वेतन से जोडक़र हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भिजवाई है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने इनकी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर साधन संपन्न व्यक्ति को अपनी सामथ्र्य के अनुसार राहत कोष में सहयोग राशि जमा करवानी चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके।

Related posts

कोविड-19 : जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 87 पहुंची, रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत हुआ

सीसवाल के विनोद ने बढ़ाया मान, पीएम ने किया सम्मान

हनुमान मंदिर, नागोरी गेट ने 6884 परिवारों को पंहुचाया राशन