हिसार

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का हुआ नोएडा आधारित कंपनी में चयन

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से हुए ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी का चयन नोएडा आधारित यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी है।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि यह भारत की सबसे बड़ी लचीली पैकेजिंग कंपनी और एक उभरती हुई वैश्विक खिलाड़ी हैं। पिछले तीन दशकों में कंपनी ने भारत और विदेशों में ‘पैकेजिंग उद्योग’ की रूपरेखा को परिभाषित करते हुए एक अपूरणीय प्रतिष्ठा अर्जित की है। वर्ष 1983 में अपनी स्थापना के बाद से यह विश्वास, ग्राहकों के लिए मूल्य निर्माण, गुणवत्ता नवाचार और ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक बहु-अरब कंपनी में बदल गई हैं। इस ड्राइव में बीटेक मैकेनिकल व ईसीई 2021 पासिंग आऊट बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन परीक्षा के बाद तकनीकी साक्षात्कार के आधार पर विष्वविद्यालय के एक विद्यार्थी का चयन हुआ है।
प्लेसमेंट निदेशक ने अभियान के संचालन के लिए यूफ्लेक्स लिमिटेड की एचआर कॉर्पोरेट सुश्री संस्कृति श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पंकज खटक व ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर जगदीप चौहान का भी आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डा. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी बीटेक मैकेनिकल के आयुष कुमार हैं।

Related posts

माडल टाउन में बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ विभाग की स्टाल देखकर करवाया था टेस्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

धूम मचाने लगे तीज के झूले और सावन के गीत

आदमपुर बहुतकनीकी मैकेनिकल के छात्रों ने लहराया परचम: गोदारा