हिसार

गौपुत्र सेना अग्रोहा ने बेसहारा गोवंश के लिए पानी की टंकियां रखवाई

हिसार,
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बेसहारा गौवंश को उठानी पड़ रही हैं। अग्रोहा खंड अध्यक्ष गौपुत्र विकास योगी का कहना है कि बाजार खुला रहता तो खाने-पीने की व्यवस्था हो जाती थी लेकिन अब इसके लिए परेशानी होती हैं।
इस काम में गौपुत्र सेना की टीम ने अग्रोहा क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी की टंकियां रखवाई जिससें गौवंश को समय पर पानी मिल सके। अमित पंवार ने बताया कि चिकनवास पेट्रोल पंप, आदमपुर रोड पर इंटरलॉकिंग फ्रैक्ट्री,बाबा रामदेव मारबल व गांव कुलेरी में पानी की टंकियां रखवाई और पानी डालने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर गौपुत्र सेना सदस्य अमनदीप कुलेरी, अजय सहारण, अमित पंवार, गगनदीप, पतंजलि योग समिति के सदस्य गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, रायसिंह, सुनील सैन मौजूद रहे।

Related posts

20 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से जलशक्ति अभियान बारे समझाया

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय में विदाई समारोह